उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
इन दिनों उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई दे रही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर लगभग रोज ही सुनने को मिल रही है जो कठोर हृदय को भी द्रवित कर देती है। आज एक बार फिर राज्य के एक पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग पर्यटक थे जो दिल्ली एवं हरियाणा से शुक्रवार को पौड़ी घूमने आए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को दिल्ली एवं हरियाणा से तीन युवक व दो युवतियां लैंसडौन पहुंचे थे। आज ये सभी पर्यटक लैंसडाउन से पौड़ी की ओर घूमने के लिए निकले, लेकिन पौड़ी जिले में स्थित गुमखाल से करीब एक किमी. आगे इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में समां गई जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो युवतियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में फरीदाबाद निवासी मानव और रोहतक निवासी आदित्य शामिल हैं। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी लोगों को खाई से बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। घायलों में शिवानी पुत्री सुरेंद्र सिंह रावत, दीप्ति पुत्री लाल सिंह एवं मोहित पुत्र राजकुमार शामिल हैं। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है परन्तु दुर्घटनास्थल को देखकर पुलिस अनुमान लगा रही है कि कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी।