उत्तराखण्ड सड़क हादसों में आए दिन जहाँ ना जाने कितने निर्दोष लोग अपनी जान गवां बैठते है , वही आज राजधानी देहरादून में एक मासूम स्कूल छात्रा की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई , जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश है। अभी-अभी राज्य के देहरादून जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल जाती हुई छात्रा को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक ओर डंपर चालक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया तो दूसरी ओर आक्रोशित भीड़ ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने रफूचक्कर हो रहे चालक को दबोचकर उसे जमकर पीटा। इसके बाद भी आक्रोशित लोगों का गुस्सा सातवें आसमान में था और उन्होंने हंगामा जारी रखा। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर खदेड़ दिया। लोगों की पिटाई से घायल चालक को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मौका-ए-वारदात से भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया: प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के रतनपुर गांव की रहने वाली एक छात्रा आज सुबह अपने चाचा के साथ स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह शिमला बाइपास रोड पर बड़ोवाला गांव के पास स्थित स्कूल के सामने उतरी तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया जिससे छात्रा ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ दुर्घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित होकर छात्रा के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगी। इसी बीच पुलिस ने मौका-ए-वारदात से भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया परन्तु इससे पहले कि पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पाती आक्रोशित लोगों ने चालक को अपने कब्जे में लेकर पीटना शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।