Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="satpuli road accident"

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयाभव सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई सवारियों से भरी बस

alt="satpuli road accident"सड़क हादसों ने उत्तराखण्ड में ऐसा विकराल रूप धारण किया हुआ है की सायद ही कोई ऐसा दिन बीतता होगा जब यहाँ से हादसों की खबर ना आती हो , मैदानी क्षेत्रों की तुलना में पर्वतीय क्षेत्रों से तो आए दिन सड़क हादसों की ही खबर आती है आज फिर राज्य के पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार से पौड़ी आ रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आईं हैं जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है। खबर है की बस में कुल 19 सवार थे और गनीमत रही कि सभी 19 लोगो की जानें बच गईं। देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरी जाम लग गया। बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। घायलों में कुलदीप नेगी , मातबर सिंह और अमृता उनियाल सामान्य रूप से घायल हुए।




 स्टेरिंग रौड टूटने से हुई गाड़ी अनियंत्रित : प्राप्त जानकारी के अनुसार जी एम वो की बस संख्या UA 07R 8237 शनिवार तकरीबन 2 बजे अनियंत्रित होकर कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम भी लग गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित निकालकर और ट्रैफिक जाम खुलवाकर वाहन यातायात सुचारु किया। चौकी गुमखाल प्रभारी उ0नि0 रघुवीर सिंह चौधरी अपनी फोर्स के मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को प्राइवेट वाहन से सरकारी अस्पताल सतपुली भेजा गया व शेष यात्रियों को अन्य वाहनो से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे का कारण स्टेरिंग रौड टूटना बताया जा रहा है जिसकी वजह से ही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

alt="satpuili road accident"


More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top