उत्तराखण्ड :गहरी खाई में गिरा वाहन, दिवाली का सामना लेने बाजार जा रहे 16 वर्षीय बालक की मौत
राज्य में बीते शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक मासूम को काल का ग्रास बना लिया। दीपावली से एक दिन पहले हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने उसके परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले की है जहां कल सुबह पिथौरागढ़-घाट एनएच पर एक डंपर के करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को खाई से निकाला और डंपर चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। वहीं दूसरी ओर मृतक किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के माता-पिता की आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने जैसे तैसे परिजनों को समझा-बुझाकर कल शाम को मृतक का अंतिम संस्कार कराया परन्तु परिजन अभी भी अपने लाडले की अकस्मात हुई मौत से बेसुध पड़े हैं।
पटाखे और दिवाली का सामना खरीदने के लिए पिथौरागढ़ बाजार जा रहा था मासूम:
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जमराड़ी से एक डंपर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही डंपर पिथौरागढ़-घाट एनएच पर चुपकोट बैंड के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से डंपर चालक सहित उसमें सवार एक मासूम किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड दिया जबकि चालक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतक किशोर की पहचान जमराड़ी गांव निवासी 16 वर्षीय भरत सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक भरत, पालड़ी इण्टर कॉलेज में दसवीं कक्षा में कक्षा का छात्र था और शनिवार सुबह वह दिवाली का सामान और पटाखे खरीदने के लिए पिथौरागढ़ जा रहा था। परंतु इससे पहले कि वह पिथौरागढ़ पहुंचकर दीवाली का सामान खरीदता क्रूर काल ने उसके परिवार की दीवाली की खुशियों को ही छीन लिया। मासूम भरत की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गयी। पोस्टमार्टम के बाद भरत का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा तो अपने लाडले को इस हालत में देखकर परिजन बेसुध हो गए। शाम को घाट पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
