दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत, दूसरा युवक घायल, कैंटर को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबरें सामने आ रही है। सड़क हादसे (Road Accident) की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक कैंटर और स्कूटी की भयंकर भिड़ंत से स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जहां मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसा स्कूटी के कैंटर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के लदुआचौड़ में स्थित मजार के पास एक कैंटर और स्कूटी की भयंकर भिड़ंत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां स्कूटी कैंटर के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसमें सवार दोनों लोग छिटककर दूर जा गिरे। हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम चोरपानी निवासी एकता के रूप में हुई है। हादसे की खबर से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में काशीपुर निवासी सुमित जोशी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने गाजियाबाद निवासी कैंटर चालक गुड्डू पुत्र विपिन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक आया पहिए के नीचे, हुई मौत