उत्तराखण्ड: बाइक को बचाने में अनियंत्रित कार सड़क से नीचे गिरी एक महिला की मौत,10 घायल
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों ने ऐसी जड़े मजबूत कर ली है की पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक विकराल रूप धारण कर लिया है। अभी एक दुर्घटना की खबर मिली है जो बिते बिते मंगलवार की शाम की है , जिसमे चमोली जिले के अंतर्गत गोपेश्वर में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर नीचे बाईपास रोड पर जा गिरी थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। इनमे से तीन घायलों जिनकी हालत नाजुक थी ,को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है। वाहन में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे। दरअसल हादसा एक विपरीत दिशा में आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। घायलों में नंदी देवी, कनक और मल्कू लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार सौरभ भट्ट(18 वर्ष) पुत्र मुकेश, ग्राम-देवर, चमोली और सचिन पुत्र राजेश कुमार, ग्राम लांखी, चमोली को भी चोटें आई हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार था विपरीत दिशा में:प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गोपेश्वर से घिंघराण की ओर जा रही बोलेरो नए बस अड्डे के समीप चट्टानी भाग में पहुंची ही थी कि तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर नीचे बाईपास रोड पर जा गिरा। चालक आशीष कठैत का कहना है की घटना इतनी तेजी में हुई की कुछ भी सोचने का वक़्त ही नहीं मिला बस बाइक विपरीत दिशा में थी जिसको बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। इसके साथ ही हादसे की सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर की टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़े–उत्तराखण्ड के इस जिले से बंद हुई गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा, यात्रियों को होगी अब खासी दिक्कतें