उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार दो लोगों की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क हादसों ने कितना विकराल रूप धारण कर रखा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऐसा कोई दिन नहीं जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर ना सुनाई देती हों। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की ऐसी ही एक खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार दिल्ली के पर्यटकों की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के पर्यटकों की एक कार वाहन संख्या यूपी85बीएल6881, टिहरी जिले के अलमस-नगुण-भवान मोटर मार्ग पर बान्सी बैण्ड के पास गुरुवार देर रात को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समां गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देर रात की होने के कारण हादसे का पता उस समय चला जब थत्यूड़ क्षेत्र की एक 108 एम्बुलेंस किसी मरीज को हायर सेन्टर छोड़कर रात करीब 12:30 बजे के आसपास उसी मार्ग से वापस लौट रही थी। एम्बुलेंस कर्मियों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल कुनाल पुत्र नरेंद्र खत्री को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान विनय दहिया पुत्र दिनेश दहिया एवं कार्तिक भारद्वाज पुत्र बालकृष्ण भारद्वाज के रूप में की गई है।
