उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार महिला समेत दो की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे की ताजा दुखद खबर अभी-अभी राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में एक वृद्ध महिला भी शामिल है। मृतकों के शवों को पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि कार सवार सभी लोग अपने किसी चिर-परिचित रिश्तेदार के यहां नामकरण संस्कार में जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामगढ़ निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह अपनी कार से नामकरण संस्कार में सम्मिलित होने पोखरी गांव जा रहे थे। उनके साथ कार में कांति देवी पत्नी मनोरथ बहुगुणा , लक्ष्मण सिंह पुत्र नाथू सिंह, दिनेश पुत्र पीतांबर पांडे व गोपाल धनखोल पुत्र भवन चंद्र भी सवार थे। जैसे ही उनकी कार रामगढ के दरमोली मोटरमार्ग पर बिठौली के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समां गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में वीरेंद्र सिंह व कांति देवी शामिल हैं जिन्होंने मौका-ए-वारदात पर ही दम तोड दिया। कार की हालत देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितना भयावह हुआ होगा। हादसे की खबर मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई गई है।
