उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहन पलटा गहरी खाई में दो लोगो की मौके पर ही मौत
हादसों का पर्याय बन चुके उत्तराखंड में रोजाना नई-नई सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनाई दे रही है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है, जहां एक डंपर के अनियंत्रित होकर सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर जाने से डंपर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ दुसरा व्यक्ति डंपर का क्लीनर बताया गया है। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक डंपर श्रीनगर से रेत लेकर टिपरी होते हुए जाखणीधार जा रहा था। जैसे ही डंपर नई टिहरी के जाखणीधार में विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गया। जिससे डंपर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में डंपर चालक राम सिंह पुत्र प्रेम सिंह और डंपर में क्लीनरी करने वाला अनूप पुत्र ललित भट्ट शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेज दिया है। बता दे की जाखणीधार रुट पर पहले भी कई भीषण हादसे हो चुके है। अभी तक हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है राजस्व पुलिस दुर्घटनास्थल पर हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।