डिप्लोमा इंजीनियर देहरादून से दीपावली मनाने आया था घर… सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
राज्य में मौत का पर्याय बन चुके सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज उधम सिंह नगर जिले से आ रही है। जहां एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बाइक सवार युवक एक डिप्लोमा इंजीनियर था और वह इन दिनों दिवाली मनाने अपने घर आया था। लाडले बेटे की असामयिक मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं। मृतक के माता-पिता की आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मृतक के बड़े भाई का भी रो-रोकर बुरा हाल है। गमहीन माहौल में उसने पुलिस को तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि पुलिस ने ट्रक को तो अपने कब्जे में ले लिया है परंतु आरोपी ट्रक चालक मौका-ए-वारदात से रफूचक्कर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़कपुर-देवीपुरा निवासी सचिन सागर पुत्र कुंवरपाल सिंह एक सिविल इंजीनियरिंग था। डिप्लोमा करने के बाद वह वर्तमान में देहरादून से कोचिंग कर रहा था। इन दिनों वह दिवाली मनाने के लिए अपने घर आया था। बताया गया है कि गुरुवार को वह बाइक से अपने किसी दोस्त से मिलने गया था। वापसी के समय जैसे ही वह बाजपुर रोड स्थित आइजीएल मोड़ से पहले सरीना होटल के पास पहुंचा तो अचानक एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे सचिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी बाइक भी छिटककर दूर जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को नजदीकी अस्पताल तो पहुंचाया परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही सचिन की सांस थम चुकी थी। हादसे में सचिन की असामयिक मृत्यु की खबर से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि आरोपी ट्रक चालक दुर्घटनास्थल से ट्रक को वहीं छोड़कर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक सचिन चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
