Connect with us
Uttarakhand road accident news from tehri garhwal one girl died with her goat and also driver dies

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: अनियंत्रित वाहन ने बकरी चरा रही लड़की को मारी टक्कर, लड़की और चालक दोनों की मौत

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। कभी कुमाऊं मंडल तो कभी गढ़वाल मंडल। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल से आ रही है जहां बकरी चरा रही लड़की की एक अनियंत्रित यूटिलिटी वाहन से टक्कर होने पर मौत हो गई। बता दें कि टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बंगसील मोटर मार्ग में यूटिलिटी के अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से बकरी चरा रही लड़की की मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में तीन बकरियां भी मर गई। वहीं यूटिलिटी चालक सचेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने सीएमआई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे यूटिलिटी गांव ओंतड़ से शटरिंग लेकर थत्यूड़ आ रही थी। इस दौरान यूटिलिटी अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन की टक्कर से तेवा गांव के पास बकरी चुगा रही सीतु पुत्री स्व. सबलू ग्राम तेवा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंचे और स्थानीय पुलिस व 108 को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीतु को मृत घोषित कर दिया व गाड़ी चालक सचेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून सीएमआई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई। सीतु की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!