Uttarakhand : नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे(Road Accident) की खबर(News) गहरी खाई में जा समाई बोलेरो माँ बेटी समेत चालक की भी मौत
बीते रोज राज्य (Uttarakhand) के नैनीताल जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें वाहन चालक के साथ ही एक महिला गोमती देवी और उसका पांच वर्षीय पुत्र गौरव भी शामिल था। हादसे से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में जहां मां बेटे की मौत हो गई जहां मृतका का छः वर्षीय बड़ा बेटा राजदीप और पति त्रिलोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि यह परिवार राज्य के चम्पावत जिले के अमोड़ी का रहने वाला है। मृतका गोमती अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी अपने मायके ल्वाड़-डोबा जा रही थी कि इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पल-भर में ही पूरे परिवार की खुशियों को तहस-नहस कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। इस दुखद खबर (News) से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का तो यह भी कहना है कि वाहन की छत में तक सवारियां बैठी हुई थी।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा बोलेरो जा समाई गहरी खाई में तीन की मौत अन्य घायल
गौरतलब है कि बीते रोज राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक के डानकन्या कुंडल गांव में एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया था। जिसमें वाहन चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि वाहन में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन संख्या यूके-04-टीए-8107 हल्द्वानी से सवारियां लेकर गौनियारों जा रही थी। अपराह्न तीन बजे के आसपास जैसे ही बोलेरो डालकन्या गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में एक महिला और उसके बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि महिला के पति और बड़े बेटे के साथ ही छः अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से कार बुुकिंग में पहाड़ आया था चालक, दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई मौत