उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बच्चों की बस, ड्राइवर फरार
राज्य में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। अगर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी विकराल हो सकती है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है। बताया गया है कि नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। एकाएक हुए इस हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। अभी तक हादसे का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि चालक बस तेज गति से चला रहा था, और अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के मथरा सिटी में स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्र इन दिनों घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। 79 छात्रों का यह दल नैनीताल के बाद आज हरिद्वार को जा रहा था। इस टूर के लिए विद्यालय द्वारा दो बसों की व्यवस्था की गई थी। स्कूली बच्चों की एक बस जैसे ही रामनगर के बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची तो करीब डेढ़ बजे के आसपास अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। एकाएक हुए इस हादसे से दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक टीचर सहित 10 बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिस पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया गया है कि हादसे के बाद अजमेर निवासी बस चालक मौके से फरार हो गया है।
