उत्तराखण्ड : स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा वाहन पलटा, 24 छात्र घायल, एक की हालत गंभीर
राज्य में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने एक ऐसा दहशत भरा माहौल पैदा कर दिया है कि सर कोई यात्री डर के साए में अपनी यात्रा करने को मजबूर हैं। अब तो राज्य में शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क दुर्घटनाओं की दुखद खबर ना सुनाई दे। ऐसी ही एक खबर आज राज्य(uttarakhand) के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां स्कूली बच्चों से खचाखच भरा हुआ एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे वाहन में सवार सभी 24 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की हालत अभी भी नाजुक हैं। बताया गया है कि हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब वाहन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही था। हादसे की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से उनमें से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में 108 कर्मियों ने काफी लापरवाही दिखाई और वह सूचना मिलने के एक घंटे बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी देखें- उत्तराखण्ड: ले. जनरल जेएस नेगी ने थामी आईएमए देहरादून की कमान, बनें 49वें कमांडेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा राज्य (uttarakhand) के बागेश्वर जिले के बैजनाथ बिनखोली मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब श्रीराम पब्लिक स्कूल का वाहन सुबह छात्रों को स्कूल के लिए लेने गई था। बताया गया है कि हादसे के वक्त वाहन में 24 बच्चे सवार थे। जैसे ही वाहन बच्चों को घरों से बैठाकर स्कूल के लिए चला तो बैजनाथ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में बैठे सभी बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए और पूरा क्षेत्र बच्चों की चीख-पुकार से गूंज गया। बच्चों के चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग आवाज की ओर दोड़े-भागे आए तब जाकर हादसे का पता चला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस की सहायता से सभी घायल बच्चों को नजदीकी गौचर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उनमें से एक छात्र को चिकित्सकों ने हायर सेंटर बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया है कि रेफर किए गए छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जसुली दताल की धर्मशाला होगी हेरिटेज में तब्दील, जानिए इनका इतिहास