उत्तराखण्ड: स्कूटी सवार ससुर और बहु को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा ससुर की मौके पर ही मौत
uttarakhand: ससुर ने दुर्घटनास्थल पर ही तोड़ा दम तो बहू नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती…
लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबर आज राज्य (uttarakhand) के नैनीताल जिले के रामनगर से आ रही है। जहां एक डंपर ने स्कूटी सवार बहू और ससूर को जबरदस्त टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि घायल ससुर ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया जबकि उसकी बहू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक ससुर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनास्थल को घेर लिया। लगातार होते हादसों से उनका रोष जायज भी था। इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से आबादी में डंपर के संचालन पर लोगों ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेटे को अस्पताल ले जा रही माँ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य(uttarakhand) के नैनीताल जिले के रामनगर के जस्सगांजा निवासी पान सिंह अपनी बहू प्रीति के साथ स्कूटी से बाजार से घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी गांव के पास पहुंची तो अचानक सामने से आ रहे डंपर ने स्कूटी को जबरदस्तटक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई स्कूटी छिटककर दूर सड़क पर जा गिरी। हादसे में पान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी बहू प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दुर्घटनास्थल को घेरकर खड़े स्थानीय निवासियों ने आनन-फानन में घायल बहू को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए गांव में डंपरों की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की मौत पर रोष जताया।
यह भी पढ़ें- पत्नी बीमार होकर पहुंची अस्पताल, सरकार को अभी तक नहीं आया लापता जवान राजेंद्र का ख्याल