उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा तीव्र मोड़ पर पलटी कार, पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार पिता-पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कार में सवार लोग घूमने के लिए नैनीताल गए थे और वहीं से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील के मानपुर रोड निवासी अमन रंधावा अपनी पत्नी राशि रंधावा और चार साल की बेटी माहिरा, मनदीप लूथरा पुत्र अशोक लूथरा तथा पारस रावल उर्फ बबलू निवासी आवास विकास बोलेरो से नैनीताल घूमने गये थे। नैनीताल से वापस लौटते समय रामनगर के पास कार चला रहे पारस रावल ने ड्राइविंग सीट बदल दी जिसके बाद अमन रंधावा ने ड्राइविंग सीट संभाल ली। कुछ देर तो सब ठीक रहा परन्तु जैसे ही कार छोई के पास एक तीव्र मोड़ पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार चालक अमन और उसकी चार वर्षीय बेटी ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। तथा कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सभी की हालत नाज़ुक बताई गई है।