उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा..दो वर्षीय बच्चे को वाहन ने कुचला मौके पर ही दर्दनाक मौत
सड़क हादसों की दर्दनाक खबर तो आये दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से आती ही है, आज फिर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जिसमे एक वाहन से कुचलकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के थल निवासी तेज सिंह बसेड़ा अपना रेस्टोरेंट चलाते है। इसी रेस्टोरेंट में उनका दो वर्षीय रेेयांश अपनी दादी के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक वह दादी के हाथ से छूटकर सड़क की ओर चला गया और देखते ही देखते इसी दौरान स्टेशन से पेट्रोल पंप की ओर जा रहे पिकप वाहन की चपेट में आ गया। मासूम रेयांश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। इस दुर्घटना के बाद पिकप चालक फरार हो गया था, इस बाबत मृतक बच्चे के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई। जिसके बाद वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे की थल निवासी तेज सिंह बसेड़ा का पुल के पास ही रेस्टोरेंट है। जिसको उनके पिता रूप चलाते हैं। जब बच्चा रेस्टोरेंट में अपनी दादी के साथ खेलते खलेते अचानक सड़क की तरफ जा बैठा तो वह दूसरी तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया। वाहन चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए लेकिन तब तक बच्चा टायर के बीच फंस गया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने बच्चे का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि गत वर्ष भी इसी क्षेत्र में स्कूल की बस की चपेट में आकर नर्सरी के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी।