
राज्य में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है अगर जल्दी ही इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से आ रही है जहां एक डम्पर के अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने फायर कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल चम्पावत पहुंचाया। अभी भी दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को भी जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के लोहाघाट से एक डम्पर वाहन संख्या यूके03-सीए-1777 चल्थी की ओर जा रहा था। जैसे ही डम्पर स्वाला के पास पहुंचा तो दोपहर के करीब डेढ़ बजे अपना होटल नामक ढाबें के पास एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर से भी ज्यादा गहरी खाई में गिर गया जिससे वाहन में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डम्पर में सवार एक अन्य महिला रेखा सिंह पत्नी शंकर भट्ट निवासी अमोड़ी चम्पावत गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाकर गम्भीर रूप से घायल महिला को सभी मृतकों के शवों सहित खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल महिला की हालत नाज़ुक बताई गई है। मृतकों में चालक दिनेश सिंह पुत्र डुंगर सिंह सहित अनिता भट्ट पुत्री शंकर दत्त भट्ट एवं चंचल कापड़ी पुत्र डिगर देव कापड़ी शामिल हैं। सभी मृतक चम्पावत जिले के रहने वाले बताए गए हैं। दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।