उत्तराखण्ड : गहरी खाई में गिरा वाहन, ग्राम प्रधान की मौत, साल के पहले दिन छाया घर में मातम
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे कम होने की बजाय दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन राज्य के किसी भी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर ना सुनाई दे। ऐसी ही एक खबर आज नववर्ष के पहले दिन राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक व्यक्ति ग्रामप्रधान था। हादसे की खबर से मृतक ग्रामप्रधान के परिवार में कोहराम मच गया। साल के पहले दिन हर किसी को खुशखबरी का इंतजार होता है लेकिन मृतक ग्रामप्रधान के परिवार पर इसके विपरित पहले ही दिन मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के चकराता तहसील के लटो ग्राम पंचायत के ग्रामप्रधान महेंद्र सिंह पुत्र सूपा सिंह आज सुबह अपने वाहन संख्या यूके07बीडब्ल्यू3046 से विकासनगर से डामटा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुमन क्यारी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे ग्रामप्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में ग्रामप्रधान की असमय मौत की खबर से उनके परिजन बेसुध हो गए। साल के पहले ही दिन परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ से मृतक महेंद्र के परिजन सदमे में हैं।