उत्तराखण्ड :पहाड़ में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, फौजी की पत्नी की मौत से मचा कोहराम
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे दिन प्रतिदन विकराल रूप धारण करते जा रहे है , खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तो बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज एक बार फिर राज्य के बागेश्वर जिले से एक ऐसी ही सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक दंपति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पत्नी ने दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतका के पति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि मृतका का पति एक फौजी है और वर्तमान में वह छुट्टियों में घर आया हुआ है। पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है फिलहाल दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना ही बता रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ जिले के गणेश चौक बेरीनाग निवासी मनोज सिंह पुत्र खुशाल सिंह भारतीय सेना के सात कुमाऊं रेजीमेंट में एक सिपाही के पद में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में है। हाल ही में वह करीब 15 दिन पहले छुट्टियों में घर आए हुए थे। कुछ समय घर में बिताने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर कौसानी घुमने गए थे। फौजी मनोज और उनकी पत्नी सोनिका अपनी कार यूके05बी-4440 से कौसानी घुमने गए थे। वापसी में घर को लोटते वक्त जैसे ही उनकी कार बागेश्वर-दफौट मार्ग पर कुलारंगचौड़ से दो किमी दूर रतमोली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन घायल पत्नी ने रास्ते में ही दम तोड दिया और डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फौजी मनोज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पहले हायर सेंटर हल्द्वानी और फिर वहां से बरेली रेफर कर दिया गया है।