Connect with us
alt="uttarakhand road accident tehri"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड : पहाड़ में भयानक सड़क हादसा खाई में गिरी कार एक ही परिवार के छः लोगो की मौत

alt="uttarakhand road accident tehri"

राज्य में दिन-प्रतिदिन ब‌ढते जा रहा सड़क दुर्घटनाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिल रही है। आज एक बार फिर राज्य के टिहरी जिले से एक ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां देहरादून-सुवाखोली-उत्तरकाशी मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक परिवार के चार बच्चों सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि परिवार के ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हादसे में मौत का शिकार हुआ परिवार उत्तरकाशी जिले में अपने किसी चिर-परिचित के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था। सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद प्रशासन की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर निवासी एक परिवार कार से उत्तरकाशी में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। देहरादून-सुवाखोली-उत्तरकाशी मार्ग पर जैसे ही उनकी कार सुवाखोली और उत्तरकाशी के बीच मोरियाणा टॉप के पास पहुंची तो सुबह दस बजे के आसपास अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार दो महिलाओं सहित चार छोटे-छोटे मासूमों ‌की मौत हो गई। जिनमें तहरीन पत्नी सरफराज एवं सहजति पत्नी अलादीन के साथ-साथ 9 वर्ष से भी कम आयु के चार बच्चे शामिल हैं। इनमें से ‌कुछ मृतक बच्चों की आयु तो दो वर्ष से भी कम है। कार के खाई में गिरने से चार अन्य कार सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची टिहरी और उत्तरकाशी प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!