उत्तराखण्ड : बाइक सवार पिता – पुत्र को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंदा… मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज ऊधमसिंह नगर जिले में एक पिता-पुत्र का काल बनकर सामने आई। जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को बुरी तरह रौंद डाला। हादसे में पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि घायल पिता ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहींं ले रहे हैं। परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र में जिसने भी इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सुनी उसकी आंखों से भी अश्रुओं की धारा बह निकली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर बाद ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित तहसील भवन के पास सूरजपुर में मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ जब बाइक से घर को जा रहे पिता पुत्र को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। पुत्र ने मौका-ए-वारदात पर ही दम तोड दिया जबकि अस्पताल पहुंचते ही पिता की भी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया गया है कि मृतक पिता-पुत्र ग्राम नंदपुर के रहने वाले थे।
