उत्तराखण्ड में एक कलंक इन सड़क हादसों ने भी लगाया है जो रुकने का नाम नहीं ले रहे है, जिसमे आये दिन ना जाने कितने मासूम लोग अपनी जिंदगी गवा बैठते है। ऐसे ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे से जहाँ आज सुबह चिन्यालीसौड़ के पास नगुन गाड़ में टाटा सूमो वाहन संख्या यूके10 टीए0032 खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में दो लोग पति-पत्नी थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा। फिलहाल वाहन के खाई में गिरने का कोई भी कारण था नहीं चल पाया है। दुर्घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगो की मदद से शवों को वाहन से जैसे तैसे बाहर निकाला गया , फिलहाल पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक टाटा सूमो वाहन क्यारी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ जा रहा था। जैसे ही वाहन ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर चिन्यालीसौड़ के पास पहुंचा तो करीब साढ़े आठ बजे नगुन गाड़ की गहरी खाई में समा गया। जिससे वाहन में सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में वाहन चालक महावीर जगूड़ी पुत्र जगदीश प्रसाद जगूड़ी के साथ ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी राजपति देवी शामिल हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वाहन किस वजह से खाई में गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानिय लोगों की मदद से सभी शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है। स्थानीय पुलिस विभाग की टीम दुर्घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जांच कर रही है और इस बाबत दुर्घटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोगो से पूछताछ की जा रही है।