उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की एक ऐसी ही खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां एक मारुति कार के अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनमें से एक घायल की हालत नाज़ुक बताई गई है। अभी तक हादसे का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात को एक कार संख्या यू के 05 बी 3780 जाख मार्ग से पिथौरागढ़ की ओर आ रही थी। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। जैसे ही कार भटयूडा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें एक महिला भागीरथी देवी भी शामिल है जो कार चालक की पत्नी बताई गई है। दूसरे मृतक की पहचान मुकेश सिंह के रूप में की गई है। हादसे में कार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें चालक नंदन सिंह और सहस राम पुत्र लच्छी राम शामिल हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल नंदन सिंह की हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
