उत्तराखण्ड :पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा स्कूटी सवार महिला को टिप्पर ने रौंदा, मौके पर ही मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसे आज एक कलंक बन चुके हैं। इन दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं के कारण ना जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कितनी ही महिलाओं के सुहाग उजड़ चुके हैं। राज्य के किसी ना किसी इलाके से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर लगभग रोज ही सुनाई देती है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है जहां ड्यूटी से घर जा रही एक महिला कर्मचारी को सामने से आ रहे एक अनियंत्रित टिप्पर ने बुरी तरह रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कूटी चला रहा उसका पुत्र भी टिप्पर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि मृतक महिला बेरीनाग तहसील कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टिप्पर को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी विमला आर्या शाम को पांच बजे रोज की तरह कार्यालय बंद होने के बाद अपने पुत्र अमित कुमार के साथ स्कूटी से घर को जा रही थी। स्कूटी महिला का बेटा अमित चला रहा था जैसे ही उनकी स्कूटी कांडेकिरोली के निकट पहुंची तो घर से करीब तीन सौ मीटर पहले ही सामने से आ रहे एक टिप्पर यूके 04सीबी 2073 ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे तहसील कर्मचारी का पुत्र तो छिटककर टिप्पर के विपरीत दिशा में जा गिरा परन्तु महिला कर्मचारी विमला टिप्पर की साइट जा गिरी और टिप्पर के पिछले टायर की चपेट में आकर कुचल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला कर्मचारी के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने टिप्पर चालक गोकुल राम पुत्र फकीर राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि मृतक महिला की तहसील कार्यालय में नियुक्ति अपने पति की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से हुई थी।
