Uttarakhand Road News: उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल को गढ़वाल मंडल से जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य जल्द होगा शुरू
राज्य में गढ़वाल मंडल से कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। मुख्यमंत्री धामी द्वारा इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य होने से जहां यात्रियों को सुविधा होगी वही जाम से भी निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया कि कुमाऊं मानस खंड के मंदिरों तक सड़कों को बेहतर बनाया जाए। इसके साथ ही सरकार द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर विभागीय स्तर पर योजना बनाई जा रही है। बता दें कि काशीपुर- रामनगर – मोहान- बुआखाल तक 274 किमी तक के एरिया मे डबल लेन रोड को फोर लेन रोड, डेढ़ तथा एक लेन रोड को डबल लेन रोड में परिवर्तित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि रोड के चौड़ीकरण से यात्रियों को लगभग एक घंटे का समय कम लगेगा ।(Uttarakhand Road News)
यह भी पढ़िए:नैनीताल: रानीबाग रोपवे को लेकर हाईकोर्ट की सुनवाई, 3 साल बाद धरातल पर उतरेगा प्रोजेक्ट
इसके साथ ही ज्योलीकोट, भवाली,खैरना ,क्वारब, अल्मोड़ा ,रानीखेत, द्वाराहाट चौखुटिया ,पाण्डवाखाल ,गैरसैंण कर्णप्रयाग मार्ग मे डबल लेन रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है। कैंची बाईपास मार्ग, खैरना लैंड स्लाईड जोन को बाईपास किये जाने के भी निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं।वहीं सरकार द्वारा कुमाऊं मानस खंड के गोलू देवता के जन्म स्थान एवं गोलू देवता के अन्य मंदिरों को भी आपस में जोड़ने हेतु मार्ग सर्किट का निर्माण कार्य तथा कुमाऊं के सभी मंदिरों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा।देहरादून से टिहरी तक टनल निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश द्वारा जारी किए गए हैं।