Uttarakhand roadways recruitment news: चालक परिचालक भर्ती पर रोक के बावजूद आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा जारी है आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थियों से वसूला जा रहा 375 रुपये शुल्क, युवा ना आएं झांसे में…
उत्तराखण्ड रोडवेज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की जा रही चालक परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। हालांकि परिवहन निगम के आला अधिकारियों द्वारा रोक के बावजूद भी आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा न केवल आनलाइन आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं बल्कि पंजीकरण के नाम पर अभ्यर्थियों से 375 रुपये शुल्क लेकर पंजीकरण भी किया जा रहा है। बाकायदा आउटसोर्सिंग एजेंसी ने इसके लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम के नाम तथा लोगो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसको देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा या तो भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक केवल कागजों तक ही सीमित है या फिर आउटसोर्सिंग एजेंसी पर परिवहन निगम के अधिकारियों की कोई पकड़ नहीं है। ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी भविष्य में युवाओं से वसूले जा रहे रूपयों को डकार कर कहीं छू-मंतर ना हो जाए।
(Uttarakhand roadways recruitment news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज: बीते एक माह से वर्कशॉप में धूल फांक रही 22 बसें, यात्रियों की हो रही फजीहत
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा बीते 13 अगस्त से चालक-परिचालको की भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की थी। परंतु रोडवेज के कर्मचारियों के आक्रोश और कार्यबहिष्कार की चेतावनी को देखते हुए बीते 24 अगस्त को निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने कर्मचारी संगठनों की एक समिति बनाकर चालक व परिचालकों की उपलब्धता व आवश्यकता की रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर बीते 31 अगस्त को प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में एजेंसी से चालक-परिचालकों की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। परंतु एजेंसी द्वारा अभी तक आवेदन प्रक्रिया नहीं रोकी गई है। इस संबंध में रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि एजेंसी को नोटिस भेजकर निगम का नाम एवं चिह्न हटाने के लिए कहा जा रहा है। युवाओं से भी हमारी अपील है कि वह आउटसोर्सिंग एजेंसी के झांसे में ना आए और भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू होने का इंतजार करें।
(Uttarakhand roadways recruitment news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज बसों का संचालन होगा ठप, आउटसोर्स से भर्ती के विरोध में उतरे कर्मचारी