Uttarakhand roadways fare 2024: रोडवेज बसों का किराया हुआ महंगा, कावड़ यात्रा 2024 के लिए ट्रैफिक रूट होगा डायवर्ट…..
Uttarakhand roadways fare 2024: गौरतलब हो की उत्तराखंड में कावड़ यात्रा एक प्रमुख धार्मिक यात्रा होती है जो हर वर्ष सावन माह में प्रारंभ होती है। यात्रा के दौरान अलग-अलग राज्यों से भक्तगण गंगा नदी से पवित्र जल भरते हैं और इसे शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। दरअसल कावड़ यात्रा की शुरुआत मुख्यतः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से शुरू होती है और इसके बाद यात्री पवित्र जल को लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं। इसी बीच 22 जुलाई से शुरू होने कावड़ यात्रा को लेकर एक जरूरी सूचना आ रही है कि इस दौरान ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें- Good news: हल्द्वानी से शामा बागेश्वर के लिए केमू बस का संचालन फिर हुआ शुरू, जाने समय
Uttarakhand Kanwar yatra 2024
बता दें 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर यात्रा रूटों पर बदलाव किया गया है। दिल्ली जाने और वहां से आने वाली बसों सहित अन्य गाड़ियों के रूट बदलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा अगले हफ्ते से रोडवेज बसों का सफर भी महंगा होने वाला है। दरअसल रोडवेज की बसें दूसरे रूटों से दिल्ली, गुरुग्राम और राजस्थान के जयपुर जाएंगी बसों के रूट बदलने से दूरी भी बढ़ेगी और साथ ही बस के सफर में अधिक समय लगेगा। दिल्ली यूपी की गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे वहीं रुड़की मुजफ्फरनगर मेरठ रूट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर वाहनों को वाया सहारनपुर या करनाल होकर भेजा जाएगा इस बार भी पुलिस प्रशासन ने ऐसी ही कुछ व्यवस्था करते हुए कावड़ यात्रा का प्लान रोडवेज को भेज दिया है। अभी देहरादून से दिल्ली की दूरी 258 किलोमीटर है जबकि डायवर्ट रूट होने से यह दूरी बढ़कर 317 किलोमीटर हो जाएगी। इसके साथ ही बसो का किराया 90 से 110 तक बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: श्रृद्धालु QR कोड से पा सकेंगे रूट पार्किंग की सारी जानकारी