Roadways Bus Service: चुनाव ड्यूटी में रोडवेज की बसों का अधिग्रहण होने से 14 रूटों पर बंद किया गया था बसों का संचालन कल से होगा सुचारू
चुनाव ड्यूटी में रोडवेज की 300 से अधिक बसों का अधिग्रहण होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब बृहस्पति वार से यात्रियों को इससे राहत मिल सकती है। क्योंकि परिवहन निगम के प्रबंधन द्वारा यह दावा किया गया है कि बुधवार तक रोडवेज की सभी बसें वापस आ जानी है। बता दें कि चुनाव ड्यूटी के चलते 14 रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन बंद किया गया था। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसके साथ ही टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे थे। रोडवेज बस सेवा के सुचारू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।(Roadways Bus Service)
यह भी पढ़िए:चुनाव ड्यूटी से घर लौट रहे कर्मचारियों की कार जा समाई गहरी खाई में एक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा यह दावा किया गया है कि चुनाव में अधिकृत हुई सभी बसें बुधवार को वापस आ जाएंगे। बता दें कि रोडवेज की 300 से अधिक बसों का अधिग्रहण निर्वाचन के लिए हुआ था जिसमें से 200 बसें मंगलवार को ही वापस आ चुकी है। बृहस्पतिवार से उन सभी मार्गो पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा जहां चुनाव के दौरान बसों का संचालन बंद किया गया था। बताते चलें कि गत आठ फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक रोडवेज की बसों को अधिग्रहित किया था। जिसके कारण देहरादून-कथियान, देहरादून-लैंसडोन, देहरादून-भोरगांव, देहरादून-पौड़ी, देहरादून-कैराड़, देहरादून-देवलकोट, हापला-पोखरी, देहरादून-जखोल,आराकोट-जोठाड़ी,हनोल-त्यूणी,देहरादून-तिलवाड़ा, देहरादून-सहिया, देहरादून-कालसी व देहरादून-मसूरी मे बसों का संचालन बंद किया था। बसों के चुनाव ड्यूटी में लगने से संचालन पर भारी असर देखने को मिल रहा था। पर्वतीय मार्गों पर बसों के बाद यात्रियों के लिए मैक्स कैब एकमात्र सहारा थी लेकिन चुनाव में बड़ी संख्या में मैक्स कैब का भी अधिग्रहण हुआ जिसके कारण पिछले सप्ताह सभी पर्वतीय मार्गों पर परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से बाधित रही। बसों के चुनाव ड्यूटी में लगने से संचालन पर भारी असर देखने को मिल रहा था। पर्वतीय मार्गों पर बसों के बाद यात्रियों के लिए मैक्स कैब एकमात्र सहारा थी लेकिन चुनाव में बड़ी संख्या में मैक्स कैब का भी अधिग्रहण हुआ जिसके कारण पिछले सप्ताह सभी पर्वतीय मार्गों पर परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से बाधित रही।