uttarakhand roadways strike News: दीपावली के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, संविदा विशेष श्रेणी चालक समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सरकार का करेंगे घेराव..
uttarakhand roadways strike News उत्तराखंड के यात्रियों के लिए परिवहन निगम की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दीपावली के बाद सरकार का घेराव करने वाले हैं जिसके चलते परिवहन निगम की बसों का संचालन कई दिनों के लिए ठप पडने वाला है। जिससे यात्रियों को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। दरअसल पिछले वर्ष भी परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेताया था लेकिन फिर भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया लेकिन इस बार परिवहन निगम अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने के मूड मे हैं।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने दीपावली के बाद अपने कई मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव करने का मूड बना लिया है जिसके चलते दीपावली के बाद 5 नवंबर से सभी प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने वाले हैं। दरअसल संविदा विशेष श्रेणी चालक परिचालक व अन्य कर्मचारियों के नियमितकरण एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर कर्मचारी अब सरकार और परिवहन निगम प्रबंधन से सीधे टकराव के मूड में है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले वर्ष भी जनवरी व अप्रैल माह मे इन्हीं प्रस्तावित मुद्दों को लेकर परिवहन निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया था लेकिन इस दौरान सरकार ने किसी तरह से कर्मचारियों को मनाकर रोक लिया था लेकिन इस बार संयुक्त मोर्चा ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया था कि 15 अक्टूबर को देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में परिवहन निगम की वित्तीय प्रशासनिक को प्रबंधन के विरुद्ध संयुक्त मोर्चा एक प्रेस वार्ता करेगा इसके बाद 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही 23 अक्टूबर को देहरादून हल्द्वानी व टनकपुर बस अड्डा पर प्रदर्शन किया जाएगा अगर तब भी सरकार व निगम प्रबंधक के कर्मचारियों की मांग नहीं मानी जाएगी तो दीपावली के बाद 5 नवंबर से संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर बसों का संचालन ठप कर दिया जाएगा। वहीं संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसों के परमिट देने का विरोध किया है आगामी 16 अक्टूबर को होने जा रही परिवहन प्राधिकरण की बैठक में भी कर्मचारियों की ओर से आपत्ति लगने की बात कही गई है।