Uttarakhand Roadways Fare Chart: टोल टैक्स के चलते उत्तराखंड रोडवेज बसों का बढ़ा किराया, पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने में मिलेगी राहत
इस वक्त बड़ी खबर उत्तराखंड परिवहन निगम से आ रही है जहां रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि यह किराया बढ़ोतरी हाईवे पर टोल टैक्स की वजह से हुआ है। इसके साथ ही डीजल पेट्रोल के दाम भी आसमान छू गए हैं। अगर सीधी बात करें तो इसका सारा भार अब आम आदमी के जेब पर ही पड़ेगा। अगर बात करें देहरादून दिल्ली रूट पर चलने वाले वोल्वो और साधारण बसों के किराए की तो इसमें 10रूपये की वृद्धि हुई है। जिसमें साधारण बस का किराया 5रूपये बढ़ाया गया । अगर बात करें देहरादून फरीदाबाद गुरुग्राम चंडीगढ़ रूट की तो इसमें 10 से 20रूपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अगर लोकल में बात करें तो हरिद्वार देहरादून के बीच 5रूपये की बढ़ोतरी से यात्रा महंगी हो जाएगी।(Uttarakhand Roadways Fare Chart) यह भी पढ़े:उत्तराखंड में जल्द दौड़ेगी 116 रूटों पर सीएनजी बसें प्रदेश बनेगा इको फ्रेंडली
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन निगम ने विभिन्न हाईवे रूट पर पड़ने वाले टोल टैक्स के आधार पर किराया बढ़ोतरी की है अगर बात करें कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी दिल्ली रूट की तो इस रूट पर चलने वाली बसों का किराया 5 से 10 रूपए तक बढ़ा है। आपको बता दें कि पर्वतीय जिलों के रोडवेज बसों में किराए पर बढ़ोतरी नहीं की गई है। देहरादून से दिल्ली का किराया बस – पुराना किराया-नया किराया साधारण बस– 350 रुपये- 360 रुपये जनरथ/एसी – 494 रुपये-500 रुपये वाल्वो– 799 रुपये- 809 रुपये
उत्तराखंड रोडवेज बसों के बढ़ते किराए को देखते हुए तो यही लगता है कि उत्तराखंड सरकार को जल्द ही प्रदेश में सीएनजी बसों का संचालन शुरू करना चाहिए जिससे परिवहन विभाग को भी फायदा हो और आम जनता पर भी अतिरिक्त भार ना पड़े।