Connect with us
Uttarakhand Roadways New Buses CNG AND DISESL FOR HILLS AND PLAINS

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखंड रोडवेज की पहाड़ और मैदान वालों को बड़ी सौगात, प्रबंधन ने किया टेंडर जारी

Uttarakhand Roadways New Buses: उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा 60 नई रोडवेज बसें खरीदने की तैयारियां शुरू मैदानी क्षेत्रों के लिए सीएनजी तथा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए डीजल की बसे जाएंगी खरीदी

उत्तराखंड वासियों के लिए रोडवेज की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि रोडवेज द्वारा 60 नई बसों को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। जिनमे से 30 सीएनजी की बसें मैदानी क्षेत्रो के लिए तथा 30 डीजल की बसें पहाड़ के लिए खरीदी जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन द्वारा बस खरीदने के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।रोडवेज के पास वर्तमान में लगभग 1300 बसे है। वही बसें कम होने के कारण संचालन में काफी दिक्कते आ रही हैं जिस कारण यात्रियो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई रूट ऐसे भी है जहां पर्याप्त बसों संचालन नहीं हो पा रहा हैं। बसों के अभाव में पर्वतीय क्षेत्रों में डिपो की कई बस सेवाएं महीनों से बंद पड़ी हैं। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी होने के साथ ही रोडवेज को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।(Uttarakhand Roadways New Buses)
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड: रोडवेज बस से डीजल चुराकर पंजाब की बस में डाल रहे चालक परिचालक बर्खास्त

ऐसे में रोडवेज ने अब 60 नई बसों को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी हैं। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि परिवहन 60 नई बसें खरीदने जा रहा हैं। जिनमें तीस बसें सीएनजी तथा 30 बसें डीजल की होंगी। दिल्ली रूट के लिए सीएनजी बसों के संचालन हेतु दोबारा टेंडर लगाए जाएंगे। सीएनजी की बसों को निम्न रूटों पर चलाया जाएगा देहरादून-दिल्ली 20, देहरादून-दिल्ली-फरीदाबाद छह, ऋषिकेश-दिल्ली 12, रुड़की दिल्ली 10, हरिद्वार-दिल्ली 16, हरिद्वार-दिल्ली-कुतुबगढ़ एक, हरिद्वार-दिल्ली-गुरुग्राम दो, हरिद्वार-दिल्ली-पलवल एक, हल्द्वानी-दिल्ली 12, हल्द्वानी-दिल्ली-फरीदाबाद दो, काठगोदाम-दिल्ली छह, काठगोदाम-दिल्ली-गुरुग्राम दो, काठगोदाम-दिल्ली-फरीदाबाद एक, रुद्रपुर-दिल्ली 10, टनकपुर-दिल्ली 12, टनकपुर-दिल्ली-हिसार एक, कोटद्वार-दिल्ली दस, कोटद्वार-फरीदाबाद वाया दिल्ली दो, कोटद्वार-दिल्ली-गुरुग्राम दो, रामनगर-दिल्ली-फरीदाबाद एक, काशीपुर-दिल्ली, देहरादून-नोएडा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!