Uttarakhand roadways driver Incentive: रोडवेज की बसों में आगामी 1 जुलाई से लागू होगी विशेष प्रोत्साहन योजना, चालक परिचालकों को मिलेगा उनकी मेहनत का ईनाम..
उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम, रोडवेज के चालक परिचालकों के लिए आगामी जुलाई माह से विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत महीने में बस में 95 प्रतिशत से अधिक यात्रियों के यात्रा करने पर चालक व परिचालक को निर्धारित लक्ष्य से अधिक मिली धनराशि से दस-दस प्रतिशत प्रोत्साहन राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इससे न केवल रोडवेज की आय में इजाफा होगा बल्कि मेहनतकश चालक परिचालकों को उनके परिश्रम का फल भी मिलेगा।
(Uttarakhand roadways driver Incentive)
यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून पहुंचेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द दौड़ेंगी सड़कों पर
बताया गया है कि उत्तराखण्ड रोडवेज की यह नई विशेष प्रोत्साहन योजना सभी साधारण बसों के चालकों परिचालकों पर लागू होगी जबकि एसी, जनरथ और साधारण अनुबंधित बसों में इस योजना का लाभ केवल परिचालकों को मिलेगा। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस योजना को इस तरह भी समझा जा सकता है कि अगर बस का एक माह की आय का निर्धारित लक्ष्य 5 लाख रुपये है और महीने में बस में 95 फीसदी से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है तथा महीने में बस से 6 लाख रुपये की आय हुई है तो अधिक आय वाली राशि यानी 1 लाख रुपए का दस प्रतिशत यानी 10-10 हजार रुपए चालक परिचालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
(Uttarakhand roadways driver Incentive)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज चालक परिचालकों के लिए खुशखबरी बढ़ा मानदेय आदेश हुआ जारी