Uttarakhand Roadways shuttle service: जिलाधिकारी के साथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने लिए बड़े निर्णय, अंतर्जनपदीय शटल सेवा के साथ ही बड़े रूटों के लिए भी जल्द चलेंगी बसें…
Uttarakhand Roadways shuttle service
राज्य के चंपावत जिले के वाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए अब सफर आसान होने जा रहा है। दरअसल उत्तराखण्ड रोडवेज जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है। जिनमें कई अंतर्जनपदीय बस सेवाएं भी शामिल हैं। इन शटल सेवा के शुरू होने से जहां यात्रियों को आवाजाही के लिए वाहनों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं उनका सफर भी काफी आरामदायक हो जाएगा। यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से देहरादून के बीच जल्द शुरू होगी रोडवेज की वोल्वो बस सेवा
इसके साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम, चम्पावत से देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए भी लंबी दूरी की बस सेवाएं भी शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी परिवहन निगम के अधिकारियों ने बीते रोज आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय को दी। बताया गया है कि इस बैठक में बस संचालित किए जाने वाले सभी मार्गों का निर्धारण किया गया। जिसके मुताबिक रोडवेज चम्पावत-टनकपुर, लोहाघाट-चम्पावत-तामली, चम्पावत-लोहाघाट, लोहाघाट-बाराकोट, पाटी-चम्पावत, लोहाघाट-पंचेश्वर, रीठा साहिब-चम्पावत और चम्पावत-पिथौरागढ़ शामिल हैं। इन सभी मोटर मार्गों पर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा जल्द शटल सेवा संचालित की जाएगी। इसके अतिरिक्त परिवहन निगम लोहाघाट-देवीधुरा-हल्द्वानी, लोहाघाट-बाराकोट-सिमलखेत-भनोली-अल्मोड़ा-रानीखेत, बनबसा बैराज -दिल्ली बस सेवा भी शुरू करने जा रहा है।