Connect with us
Uttarakhand Roadways Char Dham.jpg

UTTARAKHAND ROADWAYS

GOOD NEWS: चारधाम यात्रा रूट पर चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की 50 बसें

Uttarakhand Roadways Char Dham : चार धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड रोडवेज शुरू करने जा रही है 50 बसें

रोडवेज परिवहन निगम की ओर से चार धाम  यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि चार धाम यात्रा रूट पर बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। बताते चलें कि गंगोत्री तथा यमुनोत्री के कपाट 3 मई को खुलने जा रहे हैं जबकि केदारनाथ तथा बद्रीनाथ के कपाट 8 मई तक खुलेंगे। रोडवेज परिवहन निगम में यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है । इसके साथ ही चार धाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर रोडवेज की 50 बसें चलाई जाएंगी।(Uttarakhand Roadways Char Dham)

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बसों की परेशानी नहीं होगी ।बता दें कि रोडवेज निगम द्वारा यात्रा के पीक सीजन में 50 बसें चलाने की तैयारी की गई है।यात्रा शुरू होते ही ऋषिकेश से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए दैनिक बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।रोडवेज की बसें चलने से बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ ही लोकल यात्रियों को भी फायदा होगा। बताते चलें कि रोडवेज बस में उत्तराखंड के 65 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए फ्री सफर की सुविधा होती है। इसके साथ ही कुछ अन्य श्रेणियां ऐसी भी हैं, जिनको मुफ्त मे सफर करने का लाभ मिलता है। रोडवेज की बसें चलने पर विशेष श्रेणी के लोगों को भी फायदा मिलेगा।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!