अभिनय के साथ ही रूप दुर्गापाल की गायकी भी बेमिसाल, सुनाया एक सुपरहिट पहाड़ी गीत (pahari song)..
लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू में सांची का बेहतरीन अभिनय कर अपनी एक नई पहचान बनाने वाली रूप दुर्गापाल इन दिनों अपनी पहाड़ी सभ्यता एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है। अभी हाल ही में रूप ने पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में फोटो शूट कर जहां युवा पीढ़ी को पारम्परिक परिधानों को अपनाने के लिए प्रेरित किया वहीं अब रूप अपने प्रशंसकों के लिए एक पहाड़ी गीत (pahari song) गुनगुना रही है। आज हम आपको रूप दुर्गापाल के उसी विडियो को दिखाने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने पहाड़ी प्रशंसकों के लिए सुप्रसिद्ध लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपरहिट कुमाऊनी गीत “हाय तेरी रुमाला गुलाबी मुखड़ी…” की चंद पंक्तियों को अपनी मधुर आवाज में गुनगुनाया है। ऐसे समय में जब युवा अपनी सभ्यता-संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति को अपनाना बड़े गर्व की बात समझते हैं और उन्हें पहाड़ी बोलने में भी शर्म आती है, रूप दुर्गापाल का यह एक सराहनीय प्रयास है। इससे न केवल रूप अपनी मातृभूमि और यहां के रीति-रिवाजों के प्रति अपने लगाव को दिखा रही है बल्कि युवाओं को भी अपनी सभ्यता संस्कृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित कर रही है।
रूप दुर्गापाल ने निभाया अपने पहाड़ी प्रशंसकों से किया वादा:-
इस खूबसूरत विडियो को अपने प्रशंसकों को समर्पित करते हुए रूप का कहना है कि आज लॉकडाउन के कारण उन्हें अपने प्रशंसकों से किए एक वादें को निभाने का मौका मिला है। बकौल रूप उन्होंने अपने पहाड़ी प्रशंसकों से कभी पहाड़ी लोकगीत गाने का वादा किया था और आज वह अपने उस वादे को पूरा कर रही है। वीडियो को देखकर आप इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना शानदार रूप दुर्गापाल का अभिनय है उतनी ही सुन्दर उनकी गायकी भी। यह इस बात का भी संकेत है कि भविष्य में रूप अभिनय के साथ ही गायकी में भी अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं। बता दें कि बालिका वधू, बालवीर, अकबर-बीरबल, स्वरागिनी, वारिस, गंगा, तुझसे है राबता जैसे अनगिनत लोकप्रिय धारावाहिकों में शानदार अभिनय कर दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली रूप दुर्गापाल मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दुगालखोला की रहने वाली है। आजकल वह रोमांटिक-हॉरर शो लाल इश्क में अपने चुनौतीपूर्ण किरदारों से टेलीविजन की दुनिया में छाई हुई है।