Uttarakhand Ropeway News: उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में बनेंगे रोपवे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी आवाजाही को देखते हुए अब पर्यटन को और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रदेश सरकार रोपवे के क्षेत्र में कार्य कर रही है। धामी सरकार द्वारा नए बजट सत्र में उत्तराखंड के लिए कई नई सौगातें दी गई है। बता दें कि सरकार द्वारा राज्य में 35 नए रोपवे का प्रस्ताव जारी किया गया है। इस बार के बजट सत्र में सरकार द्वारा रोपवे की योजनाओं को भी रखा गया है। बताते चलें कि सुरकंडा देवी रोपवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मई से संचालन भी शुरू कर दिया गया है। वही देहरादून मसूरी, ठुलीगाड पूर्णागिरी, जानकी चट्टी से यमुनोत्री, गौरीकुंड से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब,रानीबाग से नैनीताल, पंचकोटी से नई टिहरी, खलियाटॉप से मुनस्यारी, ऋषिकेश से नीलकंठ तथा औली से गौरसों आदि रोपवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य होना बाकी है।(Uttarakhand Ropeway News)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: देहरादून-मसूरी बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे मात्र 18 मिनट में होगी दूरी तयरोपवे मात्र 18 मिनट में होगी दूरी तय
पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत हाल में सड़क परिवहन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को 35 नए रोप-वे का प्रस्ताव दिया गया है।जिस पर अभी सरकार की मंजूरी बाकी है। बता दें कि गौरीकुंड-केदारनाथ,गोविंदघाट- हेमकुंड साहिब, रानीबाग-नैनीताल, पंचकोटी-नईटिहरी,खलियाटॉप-मुनस्यारी, ऋषिकेश-नीलकंठ और औली से गौरसों रोप-वे परियोजनाओं के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड से इसके लिए अनुबंध किया जा चुका है। इस साल इन परियोजनाओं पर कार्य करने के आसार हैं।