Rudraprayag News live: रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद बस चालक पर विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, चालक की लापरवाही व वाहन की तकनीकी कमी के कारण हुआ था हादसा...
Rudraprayag News live : गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगो ने अपनी जान गवाई इतना ही नहीं बल्कि बस के चालक समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वहीं चालक सुमित की लापरवाही और वाहन में तकनीकी कमी की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़े :Rudraprayag bus accident: रुद्रप्रयाग में कैसे हुआ बस हादसा जानिए पूरा अपडेट..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे में हुए बस हादसे मे हरिद्वार जिले के निवासी बस चालक सुमित कुमार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने दूसरों का जीवन व व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने तथा लापरवाही से सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के आरोप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा घटित हुआ है वही वाहन में तकनीकी कमी भी हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताते चले हादसे मे बस चालक सुमित की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे हेलीकॉप्टर से एम्स रेफर किया गया है।
बस चालक का बयान आया सामने
घायल बस चालक सुमित का कहना है कि वह 20 किलोमीटर घंटे की गति से बस को चला रहे थे इस दौरान सभी यात्री बस में भजन कीर्तन गा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर से उनके वाहन का स्टेरिंग नीचे की तरफ हो गया था जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे मे घायल हुई यात्री भावना सोनी ने भी चालक के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हुआ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।