अगर सैन्य क्षेत्र की बात करे तो उत्तराखण्ड के युवा आज थल सेना , नौसेना और वायुसेना में उच्च पदों पर कार्यरत होकर देश सेवा में लीन है। इसी कड़ी को बरकार रखते हुए राज्य के नैनीताल जिले के लालकुंआ से सचिन खोलिया एयर फाॅर्स में फाइटर पायलट बने है। सचिन लालकुंआ के हल्दूचौड़ के दीना गांव निवासी है , और उनकी इस उपलब्धि से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सचिन के पिता किशन चंद खोलिया बरेली के पुलिस विभाग में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यरत है, व माता कमला खोलिया गृहणी है। बता दे की शनिवार को हैदराबाद के डिंडिगल में आयोजित पासिंग आउट परेड में एयर फोर्स चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने सचिन के माता – पिता के साथ ही सचिन को भी सम्मानित किया। सचिन ने हैदराबाद में वायु सेना की 4 वर्ष की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत की जिसके उपरांत उन्हें अफसर बनने का मुकाम हासिल हुआ। इस मौके पर उनके भाई रजत भी मौजूद थे जो की इंजीनियर है और माता पिता के साथ ही उन्होंने भी सचिन को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
सचिन बने है भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट: सबसे खाश बात तो ये है की उत्तराखण्ड के सचिन खोलिया भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बने है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बताते चले की इण्टर की पढाई के बाद सचिन ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। सचिन ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढाई राधा माधव पब्लिक स्कूल से की है। सचिन के पिता किशन चंद कहते है की सचिन बचपन से ही पढाई के साथ साथ अन्य साहसिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी करता था। वायुसेना में जाने का लक्ष्य उन्होंने बचपन से बना लिया था और उसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए एनडीए के माध्यम से आज फाइटर पायलट बने है। फाइटर पायलट बन कर सचिन ने ना सिर्फ अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है बल्कि समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।