Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Sachin Sajwan from Tehri Garhwal selcted for India's singing reality show

उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित, कोट गांव के सचिन इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के लिए चयनित

कोट गांव के सचिन सजवाण(Sachin Sajwan) इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो(Reality Show) के दूसरे सीजन के आडिशन में चयनित, लोकगायक किशन महिपाल को दिया सफलता का श्रेय..

देवभूमि उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं तथा उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रहे हैं, देश ही नहीं विदेश में भी उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,आज एक बार फिर पहाड़ के एक नौनिहाल ने यह कारनामा कर दिखाया है, जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले सचिन सजवाण(Sachin Sajwan) की, जिसका चयन जी ईटीसी द्वारा आयोजित इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो (Reality Show) के दूसरे सीजन के लिए हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि इससे पहले भी सचिन लोकगायक किशन महिपाल के साथ कई बर्षो से एकसाथ मंचों पर प्रस्तुति भी दे रहे हैं, वह किशन महिपाल को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सचिन ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने प्रेरणास्रोत किशन महिपाल को दिया है।
यह भी पढ़ें- वीडियो : किशन महिपाल का नया गीत “फ्योंली चुनरी” रिलीज होते ही बना धमाकेदार गीत

वर्तमान में बीकाम के छात्र हैं सचिन, व्हाट्सएप के जरिए आडिशन में किया था प्रतिभाग:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चम्बा ब्लाक के कोट मनियार गांव निवासी सचिन सजवाण का चयन जी ईटीसी द्वारा आयोजित होने वाले इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो के दूसरे चरण के आनलाइन आडिशन में हो गया है। आनलाइन आडिशन में चयनित होने के बाद अब सचिन रूड़की में होने वाले शो के आडिशन का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह शो जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि जी ईटीसी द्वारा आयोजित होने वाले इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो सीजन-2 के लिए हाल ही में आनलाइन आडिशन हुआ था। जिसमें प्रतिभागियों से व्हाट्सएप के माध्यम से भाग लेने को कहा गया था। वर्ष 2012 में संगीत के क्षेत्र में कदम रखने वाले सचिन ने भी इस आडिशन में व्हाट्सएप के जरिए प्रतिभाग किया था और इसी माध्यम से अपने गायन की विडियो आयोजकों तक पहुंचाई थी। आयोजकों ने विडियो देखने के बाद सचिन को चयनित कर लिया है। सचिन वर्तमान में स्वामी रामतीर्थ परिसर में बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की निर्मला छाई सिनेमा जगत में, अब ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ में आएंगी नजर

Continue Reading
You may also like...

More in

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top