उत्तराखण्ड के सौरभ रावत को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से आया आॅफर, मुम्बई में होगा ट्रायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कोटाबाग के भटलानी आंवलाकोट गांव के रहने वाले एवं उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य सौरभ रावत को केकेआर ने ने ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया है। बता दें कि सौरभ रावत ने सीमित ओवर क्रिकेट में उत्तराखंड से खेलते हुए विजय हजारे व सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में सौरभ ने करीब 112 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे, जबकि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 135.6 के स्ट्राइक रेट से 156 रन जोड़े थे। सौरभ के कोच दान सिंह कन्याल का मानना है कि उनके इसी शानदार प्रदर्शन के आधार पर केकेआर ने सौरभ को ट्रायल के लिए बुलाया होगा। कोच दान सिंह का यह भी कहना है कि सौरभ के लिए ये एक बहुत बड़ा मौका है और सौरभ को ट्रायल के बुलावा आना राज्य के लिए भी गौरव की बात है। बताते चलें कि सौरभ के पिता आनंद सिंह रावत एनएचपीसी बनबसा में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां गीता रावत एक कुशल गृहिणी हैं। यहां यह बताना भी जरूरी है कि सौरभ उत्तराखंड टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उत्तराखंड की टीम में शामिल होने से पहले वह उड़ीसा के लिए दो रणजी सीजन भी खेल चुके हैं।