उत्तराखण्ड : 30 साल बाद स्टेयरिंग संभाल रहे ड्राइवर ने 10 जगह टकराई स्कूल बस, बच्चों में दहशत
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के श्यामपुर के गुमानीवाला स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस नम्बर 27 बच्चों को घर छोड़ने के लिए जैसे ही निकली उसका अनियंत्रित होकर इधर-उधर टकराना चालू हो गया। रास्ते भर करीब 10 जगहों पर वाहनों एवं अन्य वस्तुओं को टक्कर मारते हुए किसी तरह तपोवन क्षेत्र पहुंची। इस दौरान बस में करीब 36 बच्चे सवार थे। इस दौरान डरें सहमे बच्चों के मुंह से बार-बार चीख पुकार निकलती रही परन्तु ड्राइवर का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं बस के कंडक्टर ने भी चालक को समझाने का प्रयास किया कि वह वाहन को नहीं संभाल पा रहा है। इसलिए तत्काल उसे कहीं पार्क कर दें, दूसरा चालक आकर ले जाएगा। इस पर भी बेअंदाज बस चालक नहीं माना और 36 बच्चों की जान जोखिम में डालकर वाहन को सड़क पर दौड़ाता रहा। बच्चें किस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर घर तक पहुंचे इसका अंदाजा बस की अंतिम टक्कर से भी साफ-साफ लगाया जा सकता है जहां तपोवन में एक दुकान से हुई बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान की छत उड़ गई। बस को लड़खड़ाता देख लोगोें ने आगे आकर शोर मचाते हुए चालक को ब्रेक लगाने का इशारा किया। इसके बावजूद स्पीड धीमी नहीं हुई। आखिर में भीड़ के नजदीक जाकर बस रुक पाई।