Uttarakhand school holiday tomorrow: राज्य के नैनीताल जिले में मंगलवार को तो चम्पावत जिले के टनकपुर और बनबसा क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल….
Uttarakhand school holiday tomorrow
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने टनकपुर तथा बनबसा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार 9 जुलाई एवं बुधवार 10 जुलाई को दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना चौहान और उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारीे उदय राज सिंह ने भी अपने अधिनस्थ जिले में मंगलवार 9 जुलाई को 12वीं कक्षा तक संचालित सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से जहां उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही उधम सिंह नगर एवं चंपावत में भारी बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर है वही चारों ओर जलमग्न की स्थिति पैदा हो गई है। जलमग्न की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चंपावत नगर जिले के टनकपुर तथा बनबसा क्षेत्रों के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से रामनगर देहरादून जाने वाले ध्यान दें, नया रूट प्लान जारी, एक बार जरूर देख लें
uttarakhand school closed today
बता दे कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे द्वारा तहसील पूर्णागिरी के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा में दिनांक 9 जुलाई एवं 10 जुलाई को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है इसके साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा है कि दो दिवसीय अवकाश का आदेश केवल मैदानी क्षेत्र के लिए लागू है पर्वतीय क्षेत्र के विद्यालय विधिवत खुले रहेंगे।