Uttarakhand School Holiday Rain:उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 2 जिलों में अवकाश घोषित रहें सावधान!!
उत्तराखंड में जहां एक बार फिर मानसूनी बारिश जमकर बरस रही है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 24 अगस्त को भी आठ जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है। आपको बता दें कि आज 23 अगस्त को हुई बारिश से पर्वतीय रूटों की कई सड़कें बाधित हो गई और कई जगहों पर भूस्खलन होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आपको बता दें कि जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 24 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल गुरुवार को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में भी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।(uttarakhand school holiday Rain)
बताते चलें बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार, टिहरी, देहरादून , बागेश्वर और नैनीताल में आज 23 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। अभी तक 24 अगस्त के अवकाश के संबंध में कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ यद्यपि होता है तो कमेंट बॉक्स में मेंशन कर दिया जाएगा।इसके साथ ही ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर दूसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। हाईवे पर मंगलवार सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी निर्देश दिए गए की ऐसे में पर्वतीय रूटों का सफर अति आवश्यक होने पर ही करें।