Rishikesh school closed holiday : कावड यात्रा के दौरान ऋषिकेश में एक व दो अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने निर्देश किए जारी…
Rishikesh school closed holiday गौरतलब हो कि 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही कावड़ मेला भी शुरू हो चुका है जिसके चलते बड़ी संख्या में कावड़िए उत्तराखंड के हरिद्वार जिले मे स्थित हर की पैड़ी पर जल लेने के लिए पहुंचते है। इसके साथ ही 2 अगस्त को शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है जिसके चलते जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कावड़ यात्री ऋषिकेश पहुंचते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने एक व 2 अगस्त को ऋषिकेश शहरी क्षेत्र में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़िए:हरिद्वार में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लीजिए नया डायवर्जन प्लान
uttarakhand school closed holiday बता दें 2 अगस्त को शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके चलते भारी संख्या में कावड़ यात्री ऋषिकेश पहुंचने वाले हैं इसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को 1 से 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आईडीपीएल में हेल्थ चेकअप केंद्र बनाया जाएगा तथा यातायात सुविधाएं चकाचौन्द बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। देहरादून डीएम सोनिका ने कावड़ यात्रा की तैयारी की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि हर दिन लाखों श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचते हैं इसलिए यहां पर यात्रा के दौरान यातायात व कानून व्यवस्था प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण रहती है। उन्होंने नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था मोबाइल शौचालय झाड़ी कटान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आईडीपीएल में दो पार्किंग के साथ ही प्रशासन व पुलिस का कैंप तथा अस्थाई हेल्प चेकअप केंद्र बनाया जाएगा।
(Uttarakhand Kanwar Yatra mela 2024)