Connect with us
Uttarakhand School News: Now private schools will be able to charge fees other than tuition fees, order issued

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : अब ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क भी ले सकेंगे निजी स्कूल, आदेश जारी

Uttarakhand School News :1 से 12 तक के स्कूल खुले भौतिक रूप से अब ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क भी ले सकेंगे निजी स्कूल

कोरोना में लगातार कमी होने के बाद अब उत्तराखंड में भी एक से बारहवीं तक के सभी विद्यालय अब भौतिक रूप से खुले चुके हैं। इस बाबत उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश जारी कर स्कूलों में पढ़ाई के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों को समाप्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल में सभी विद्यालयों में शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य शुल्क नहीं लिया जा रहे थे लेकिन अब सभी विद्यालय अप्रैल 2022 सत्र से ट्यूशन फीस के साथ ही नियम अनुसार अनुमन्य अन्य शुल्क भी ले सकेंगे।(Uttarakhand School News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षा महानिदेशक को आज जारी किए गए आदेश में प्रदेश के समस्त शिक्षा बोर्ड एवं संस्थाओं की समस्त कक्षाओं को भौतिक रूप से संचालित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके दौरान कोविड-19 के सामान्य निर्देशों का अभी भी पालन करना पड़ेगा, जिसमें यह भी कहा गया है कि विद्यालयों में भौतिक रूप से शिक्षण शुरू होने पर आगामी शैक्षिक सत्र अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक स्कूल ट्यूशन फीस के साथ ही नियमानुसार अन्य शुल्क भी ले सकेंगे। अर्थात शासन के आदेश जारी होने के बाद अब अप्रैल सत्र के 1 तारीख से अभिभावकों को छात्र छात्राओं की पूरी फीस देनी होगी।
 देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!