Connect with us
Uttarakhand school news today: Without class 10th result in Uttarakhand, students will get direct admission in class 11th

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में दसवीं के रिजल्ट के बिना ही छात्रों को सीधे 11वीं कक्षा में मिलेगा प्रवेश

Uttarakhand School News Today : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 10 दसवीं बोर्ड विद्यार्थियों के लिए 11वीं कक्षा में शुरू किया प्रोविजनल प्रवेश

इस बार उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने दसवीं बोर्ड विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल शुरू की है। जी हां बता दें कि जिन छात्र-छात्राओं ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी है उन छात्र-छात्राओं को अब 11वीं कक्षा में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अब छात्र छात्राओं को बोर्ड का रिजल्ट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता था लेकिन इस बार बोर्ड की परीक्षा देरी से समाप्त होने के कारण रिजल्ट आने में भी काफी समय है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं की दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को 11वीं कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा(Uttarakhand School News Today)

यह भी पढ़िए: ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी युवाओं के लिए ONGC देहरादून में निकली भर्ती जल्द करें आवेदन

शिक्षा मंत्री की ओर से की गई अपेक्षा के अनुसार रिजल्ट आने से पहले के समय में छात्रों के समय का सदुपयोग किया जाना चाहिए जिसके लिए उन्हें 11वीं कक्षा में प्रोविजनल आधार पर प्रवेश देकर कक्षाएं शुरू कर देनी चाहिए। शिक्षा निदेशक के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं ने 2022-23 दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं दिए हैं उन्हें ही 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा यदि छात्र दसवीं की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनके प्रवेश को नियमित कर दिया जाएगा तथा फेल होने पर छात्र के प्रोविजनल प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जो छात्र छात्राएं 11वीं कक्षा में अलग स्कूलों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो प्रवेश लेने के लिए उन्हें पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य से हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल होने का प्रमाण पत्र लेकर दिखाना होगा। साथ ही हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट आदि अपने पहले के स्कूल से प्राप्त करके जमा करना होगा इसके बाद उनके प्रवेश को नियमित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: पौड़ी गढ़वाल में लेक्चरर के लिए निकली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!