Uttarakhand scooty accident: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक को कुचला, मौके पर ही मौत, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी..
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज उधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक को बुरी तरह कुचल दिया। (Uttarakhand scooty accident) हादसे में स्कूटी सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सितारगंज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी किया नया आदेश, अब ये गाइडलाइन होगी लागू
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी की आंखों से नहीं थम रहे हैं आंसू:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर के आवास विकास में रहने वाले विनोद कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय सितारगंज में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। वह घर से ही स्कूल आते-जाते थे। बीते मंगलवार को भी वह रोज की तरह अपनी स्कूटी से स्कूल गए थे। शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते समय जैसे ही वो किच्छा पहुंचे तो मेडिसिटी अस्पताल के पास एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में विनोद गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। दूसरी ओर मृतक के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विनोद की पत्नी रजनी का तो रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- स्कूल जाने के लिए तय किया 25 किमी का सफर आज बनी सीबीएसई की दूसरी उत्तराखण्ड टाॅपर