Kotdwar News: एंपायर अवार्ड प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के छात्र नितेश सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसमें कोई दोराय भी नहीं है क्योंकि समय समय पर प्रदेश के युवाओं के साथ ही स्कूली बच्चे भी अपने हुनर का परिचय देते रहते हैं।राज्य के पौड़ी जिले के कोटद्वार (Kotdwar) क्षेत्र के अधारियाखाल से एक ऐसी ही गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां अधारियाखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के सातवीं कक्षा के छात्र नितेश सिंह का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। बताते चलें कि बाल वैज्ञानिक नितेश सिंह ने शिक्षक मुहम्मद असलम अंसारी के मार्गदर्शन में एक्सपेबल चेयर विषय पर अपना मॉडल प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया था। जिसमें नितेश का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।(Kotdwar News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के अधारियाखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र नितेश का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए नौ प्रतिभागियों में पौड़ी जनपद से केवल एक छात्र नितेश सिंह का चयन हुआ है। उनकी इस सफलता से विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है । राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप कुमार थपलियाल का कहना है कि विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी नितेश का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होना विद्यालय के साथ साथ जनपद के लिए भी गौरव की बात है। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज व जयहरीखाल खंड शिक्षाधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा ने भी नितेश एवं विद्यालय को शुभकामनाएं दी हैं।