Shailendra Sah Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के शैलेंद्र शाह का नीदरलैंड के वैगनिंगन विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए हुआ चयन
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के होनहार युवाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों की खबरें समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां के प्रतिभावान युवा का चयन नीदरलैंड में पर्यावरण विषय पर रिसर्च करने के लिए हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के टिहरी जिले के भिलंगना विकास खंड के सौंला गांव निवासी शैलेंद्र शाह की, जो नीदरलैंड के वैगनिंगन विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी करने जा रहे हैं। शैलेन्द्र की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।(Shailendra Sah Uttarakhand)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की स्वाति नेगी बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर नौकरी के साथ की तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना विकास खंड के सौंला गांव निवासी शैलेन्द्र शाह का चयन नीदरलैंड के वैगनिंगन विश्वविद्यालय में हो गया है। बता दें कि पर्यावरण विषय में शोध के लिए नीदरलैंड जा रहे शैलेन्द्र ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, पोखाल, टिहरी गढ़वाल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात नेशनल इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक एवं इंडियन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। बताते चलें कि नीदरलैंड के जिस विश्वविद्यालय में शैलेन्द्र का चयन हुआ है, वह ख्याति प्राप्त कृषि और पर्यावरण विज्ञान वैगनिंगन विश्वविद्यालय है। शैलेन्द्र के पिता लोकेंद्र शाह एक शिक्षक हैं।
यह भी पढ़िए :उत्तराखंड : हरिद्वार में जल्द दौड़ेगी पॉड कार, जानिए इस प्रोजेक्ट की कुछ खास बातें